अर्पण कर दिया मैंने जो करना था अर्पण
आज निसार हो गया हू मैं
कर दिया है आज पुरा समर्पण
मेरा कुछ नही रहा अब मेरा
स्वीकार करो अब सब कुछ है तेरा
कर लो अब मेरा यह निवेदन स्वीकार
मैं हू निष्पाप अब
यही है मेरा व्यहार
कोई नज़र नही आता
सिवाए तुम्हारे जब देखता हू दर्पण
अब अपने जीवन का तुमसे करना चाहता हू मैं तर्पण
स्वीकार करो मेरी यह अर्पणा
मेरे जीवन मैं बस यही कर्मणा
अर्पण कर दिया मैंने जो करना था अर्पण
आज निसार हो गया हू मैं
कर दिया है आज पूरा समर्पण ।
पीयूष चंदा
No comments:
Post a Comment