आईने बहुत है हज़ार ज़िन्दगी मैं
दीवारों की कमी नही
पैमाने लाखो हैं ज़िन्दगी मैं
दीवानों की कमी नहीं
कभी हँसी का परदा
छुपा लेता है अकेलेपन को
कभी खामोश चेहरा समां जाता हैं चकाचौंध मैं
धीरे से कोई ख्वाब
बस जाए उस दिल मैं दुआ है मेरी
धीरे से वो नूर लौट आए
इल्तिजा है मेरी
कितनी बेत्कलुफ़ है ज़िन्दगी
की संगदिल से ही होती है
दिल्लगी बार बार
और आलम तो देखो की फिर यह
गलती जानबूझकर करना चाहता है यह दिल
चाँद की रौशनी जन्म लेती है सूरज से
पर इंसान कहा से लाये अपने पास अपने नूर को
छुपा है वो उसके अन्दर ही कही
बस पहचान कर खोजने की देरी है
खुबसूरत होगा वो आईना जो बता दे
कहा है वो नूर छुपा
आईने बहुत है हज़ार
बस आईना खोजने की देरी है
पैमाने लाखो है जिंदगी मैं
बस निगाह चाहिए खोजने की
पीयूष चंदा
i love mirrors man... they show ur true self ;)
ReplyDelete