Friday, March 27, 2009

MESSAGES FROM SOME ONE CLOSE TO MY POCKET

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है
उसे पाना नही मेरी तकदीर में शायद
फिर हर मोड़ पे उसका इंतज़ार क्यों है

सूख जाते हैं लब लफ्ज़ मिलते नहीं
रह जाते हैं साए अक्स दिखते नहीं
होता नहीं हमसे इश्क बयान ,
और वो नज़रों की जुबान समझते नहीं

खुदा करे दोस्ती में एक ऐसा मुकाम आए ,
मेरी रूह मेरा जीवन मेरे दोस्त के काम आए
हम तो चाहते हैं अगले जनम भी ,
आपके दोस्तों में हमारा नाम आए

उनकी गली से हम निकले, अजीब इत्तेफाक था
फूल तो फेका उन्हों ने लेकिन पौट भी साथ था

दोस्त का पहला पैगाम आपके नाम
जिंदगी की हर शाम आपके नाम
इस सफर मैं हमसफ़र हैं हूँ दोनों
इस दोस्ती को निभाना हमारा काम

रिश्तों की एहमियत बताते हैं फासले ,
और थोड़ा तड़पाते भी है फासले
दिलो में कभी दूरी ये दुआ करले
चाहे बने रहे यूँही ये फासले

. कितनी परवाह करते हैं हम उनकी
काश उनको भी यह एहसास हो जाए
कहीं ऐसा हो की वो तब होश मैं
आयें जब हम गहरी नींद मैं सो जाएँ


कितनी बुरी लगती है ज़िन्दगी, जब हम तनहा महसूस करते हैं ,
मरने के बाद मिलते हैं चार कंधे, जीते जी हम एक को तरसते हैं .


उनका वादा है की वो लौट आयेंगे ,
इसी उम्मीद पर हम जिए जायेंगे ,
यह इंतज़ार भी उनकी ही तरह प्यारा है,
कर रहे थे , कर रहे है और किए जायेंगे


१० बुझी हुई शमा फिर से जल सकती है
तूफानों में घिरी कश्ती किनारे लग सकती है
मायूस होना कभी ज़िन्दगी में
यह किस्मत है कभी भी बदल सकती है

११ सूरज चढ़े ता लोग कहंदे दिन चढ़ गया,
सानु तेरे बगैर सजना अँधेरा लगदा,
तू मिले तो चाहे काली रात होवे,
सानु ओही पल सजना सवेरा लगदा

१२ चुपके से चाँद की रौशनी आपकी हो जाए,
धीरे से हवा आपको कुछ कह जाये,
दिल से जिन्हें चाहते हो उन्हें मांग लो खुदा से ,
हम दुआ करेंगे आपको वो मिल जाये

१३ तुझे भूलकर भी न भूल पाएंगे हम,
बस यही एक वादा निभा पाएंगे हम
मिटा देंगे ख़ुद को भी जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से न मिटा पाएंगे हम ।

१४ आपको चाहने वाले कम ना होंगे
मगर वक्त के साथ हम न होंगे,
अपना प्यार चाहे किसी को भी देना,
पर आपकी यादों का हक़दार हम ही होंगे ।

१५ करोगे याद एक दिन इस प्यार के ज़माने को,
चले जायेंगे जब हम कभी न वापस आने को ,
चलेगा महफिल में जब ज़िक्र हमारा कोई,
तो तुम भी तन्हाई खोजोगे आंसू बहाने को ।

१६ हर समंदर के किनारे होते हैं,
कुछ दोस्त जान से भी प्यारे होते हैं,
क्यों कहते लोग के अकेले रह गए हम,
जिन्दगी में यादों के भी सहारे होते हैं।

१७ बहुत दूर मगर बहुत पास रहते हो
आँखों से दूर मगर दिल के पास रहते हो
मुझे बस इतना बता दो,
क्या तुम भी मेरे बिन उदास रहते हो?







ABOVE WORK IS SEMI-ORIGINAL CREATION OF AUTHOR

Thursday, March 26, 2009

DILEMMA

I AM ALWAYS IN DILEMMA OF A KIND
AM I RIGHT OR WRONG
IT ALWAYS TROUBLES MY MIND
ALWAYS MAKING MERRIMENT MY SONG
IS THIS WAY TO TACKLE ALL THINGS
OR I AM DEALING WITH SITUATION LIKE A KING
OH GOD HELPS ME IN THIS DILEMMA
I AM WAITING FOR A CHARISMA
JUST GETTING DOWN THE MEMORY LANE
I THOUGHT DID I DESERVE ALL THE PAIN
YES I DESERVE THAT SUFFERINGS
BECAUSE THAT WAS A RESULT OF ALL MY BORROWINGS
I AM NOT A SULKING SOUL
BUT YEAH I THINK I AM
DEVIATING FROM MY GOAL
GOD KNOWS WHAT WILL HAPPEN NEXT
EVERYDAY SEEMS TO ME LIKE A TEST
PASSING OR FAILURE DOESN'T MATTER
NOT GIVING UP HOPE IS MOTTO OF MY LETTER
NEVER SAY DIE BECAUSE I DON'T WANNA CRY
WHAT SOMETIMES DISCOURAGE ME MOST IS THAT
I AM NOT INVITING ALL THESE TROUBLE AS MY HOST
I THINK I AM WASTING TOO MUCH OF TIME
AS I AM COMMITTING A HEINOUS CRIME
WHY IS DAY HAVE TWENTY FOUR HOUR
I JUST WANNA INCREASE THE BAR
I DON'T CARE WHAT PEOPLE SAY
AM I LEADING MY WAY,
I AM IN THE VERGE OF DILEMMA
BUT I KNOW THERE WILL BE ENDING OF THIS CINEMA


PIYUSH CHANDA

Wednesday, March 25, 2009

अमरत्व से ज्योति तक

क्या है नियति की परिणीती
क्या है जीवन की इति ,
तोड़ो इन परम्पराओ को
छोड़ दो यह व्यर्थ की रीति ,
जीवन का लक्ष्य यहीं है
छूना इस नील आकाश को
पाना उस अदभुत प्रकाश को ,
अस्तित्व के धरातल पर
फैलाओ ज्ञान की ज्योति
संन्घर्ष मैं ही छुपा है हर्ष
पतन मैं ही गुप्त है उत्कर्ष
संवेदनाओं से परिपूर्ण है
जीवन का संगीत
भावनाओं से ओत प्रोत है
जीवन व्यतीत ,
उस ज्ञान की ज्योति
मैं ही होगा तुम्हारा अंधकार दूर
हर्षमय हो जाएगा तुम्हारा यह संसार
दूर हो जाएगा तुम्हारा हाहाकार ,
व्यर्थ का न होगा प्रतिकार
आदर के साथ तुम्हारा होगा सत्कार
दूर हो जायेंगे तुम्हारे सारे व्यविकार
ज्योति मैं ही इति
इसी मैं सबकी परिणीती ,
ज्योति मैं ही है इति
इसी मैं सबकी परिणीती

पीयूष चंदा

Followers